मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे पर अवैध रेत की मंडी पर पुलिस की दबिश, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित 4 लोग गिरफ्तार - Morena

मुरैना में सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने केएस चौराहे के पास फ्लाईओवर के नीचे खड़ी अवैध चंबल रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है वहीं चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Police raid on illegal sand market
अवैध रेत की मंडी पर पुलिस की दबिश

By

Published : Jan 31, 2021, 12:30 PM IST

मुरैना। शहर की सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने सुबह के समय केएस चौराहे के पास फ्लाईओवर के नीचे खड़ी अवैध चंबल रेत से भरी टैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ने के लिए छापामार कार्रवाई की. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख वहां से टैक्टर ट्रॉली भागने लगे, इसी दौरान पुलिस ने चंबल रेत से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया. इसके साथ ही चंबल रेत का परिवहन कर ले जा रहे चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल लगी है. जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने ट्रैक्टर से पकड़ा है, वहीं 2 लोगों को ट्रैक्टर को फॉलो कर रहे आरोपियों को पकड़ा है. सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा टैक्टर ट्रॉली और 4 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

अवैध रेत की मंडी पर पुलिस की दबिश

दरअसल नेशनल हाईवे-3 पर केएस चौराहे के पास फ्लाईओवर के नीचे सुबह होते ही अवैध रेत की मंडी लगना शुरू हो जाती है. जिसकी सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी, इसी के तहत सुबह के समय सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने केएस चौराहे के पास से चंबल रेत से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने इस रेत का परिवहन करते हुए दो लोगों को भी पकड़ा. इसी बीच वहां दो ओर लोग आ गए जो इस अवैध रेत को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए फॉलो करते हैं, पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया.

लंबे समय से लग रही थी रेत की मंडी

नेशनल हाइवे-3 स्थित पर बने फ्लाईओवर का शुभारंभ उपचुनाव से पहले शुरू हो गया था. उसके बाद से केएस चौराहे के पास फ्लाईओवर के नीचे अवैध चंबल रेत की मंडी लगना शुरू हो गई थी. जिसकी सूचना लगातार पुलिस अधिकारियों को मिल रही थी, लेकिन कार्रवाई नही हो पा रही थी. खास बात ये है कि इस मंडी के नजदीक सिविल लाइन थाना लगता है, लेकिन सिविल लाइन थाना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. अधिकारियों के निर्देश के बाद आज सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. इसी तरह शहर के फाटक बाहर क्षेत्र के बड़ोखर इलाके में भी रेत की मंडी लगती है, अब देखना ये होगा कि पुलिस वहां कार्रवाई कब तक कर पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details