मुरैना।शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर शनिवार को ग्वालियर से आई टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने मौके से PCPNDT एक्ट (गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक- विनियमन तथा दुरुपयोग अधिनियम) के मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ग्वालियर से आई टीम ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके से अल्ट्रासाउंड की अवैध मशीन, गर्भपात में यूज होने वाले ड्रग्स और गर्भपात करने का सामान भी बरामद किया है. पुलिस को गिरफ्तार किए गए आरोपियों से और भी कई गर्भपात के मामले की जानकारी मिलने की संभावना है.
मुरैना शहर के बीचों-बीच संजय कॉलोनी में काफी लंबे समय से अवैध रूप से लिंग परीक्षण और गर्भपात करने की शिकायत ग्वालियर की PCPNDT एक्ट (गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक- विनियमन तथा दुरुपयोग अधिनियम) कमेटी को मिल रही थी, जिसके चलते कमेटी की टीम ने शनिवार को मुरैना में छापामारा. कार्रवाई से पहले टीम ने स्थानीय स्तर पर एक गर्भवती महिला और महिला आरक्षक को पेशेंट बनाकर उस अवैध सेंटर पर भेजा था, जहां पर उसका लिंग परीक्षण किया गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से ग्वालियर से आई टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में उन आरोपियों को गिरफ्तार किया.