मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन और ड्रग्स जब्त - अल्ट्रासाउंड सेंटर पर रेड

मुरैना में स्थानीय पुलिस ने ग्वालियर से आई टीम के साथ मिलकर शहर के बीचोबीच से अवैध लिंग परीक्षण और गर्भपात करने वाले गिरोह के ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की है. इस दौरान मौके पर एक महिला सहित दो आरोपी पकड़े गए. साथ ही अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन और ड्रग्स बरामद किए गए हैं.

Raid at ultrasound center morena
गर्भपात सेंटर पर पुलिस की रेड

By

Published : Sep 27, 2020, 9:17 AM IST

Updated : Sep 27, 2020, 10:03 AM IST

मुरैना।शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर शनिवार को ग्वालियर से आई टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने मौके से PCPNDT एक्ट (गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक- विनियमन तथा दुरुपयोग अधिनियम) के मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ग्वालियर से आई टीम ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और कोतवाली थाना पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मौके से अल्ट्रासाउंड की अवैध मशीन, गर्भपात में यूज होने वाले ड्रग्स और गर्भपात करने का सामान भी बरामद किया है. पुलिस को गिरफ्तार किए गए आरोपियों से और भी कई गर्भपात के मामले की जानकारी मिलने की संभावना है.

गर्भपात सेंटर पर पुलिस की रेड

मुरैना शहर के बीचों-बीच संजय कॉलोनी में काफी लंबे समय से अवैध रूप से लिंग परीक्षण और गर्भपात करने की शिकायत ग्वालियर की PCPNDT एक्ट (गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक- विनियमन तथा दुरुपयोग अधिनियम) कमेटी को मिल रही थी, जिसके चलते कमेटी की टीम ने शनिवार को मुरैना में छापामारा. कार्रवाई से पहले टीम ने स्थानीय स्तर पर एक गर्भवती महिला और महिला आरक्षक को पेशेंट बनाकर उस अवैध सेंटर पर भेजा था, जहां पर उसका लिंग परीक्षण किया गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से ग्वालियर से आई टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में उन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ग्वालियर से आई नोडल अधिकारी डॉ. बिंदु सिंघल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पिछले चार साल से लिंग परीक्षण का अमानवीय काम कर रहे थे. पकड़ी गई मुख्य आरोपी रेखा सेंगर जो कि एक नर्स है और शहर के एक निजी नर्सिंग होम पर काम भी किया है. आरोपी रेखा का साथी आरोपी ब्रजेश श्रीवास ग्राहकों को लेकर आता था और लिंग परीक्षण के सात हजार रुपए लेता था. पकड़े गए आरोपियों ने अभी तक कितने लिंग परीक्षण और गर्भपात किए हैं और पुलिस आरोपियों इस बात की जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-कर्ज माफी नहीं होने के चलते राहुल और कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचा BJP किसान मोर्चा

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया ग्वालियर से आई टीम और स्थानीय टीम ने संजय कॉलोनी में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारकर लिंग परीक्षण करने वाला रैकेट पकड़ा है. इस दौरान एक महिला सहित दो आरोपी पकड़े गए हैं, जिनके खिलाफ धारा IPC, PCPNDT एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर उनसे पुछ्ताज की जा रही है.

Last Updated : Sep 27, 2020, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details