मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर में अकेली सो रही महिला से सिपाही ने की छेड़छाड़, पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा - station road police station area

बीती रात घर में अकेली सो रही महिला के साथ पड़ोस में किराए पर रहने वाले सिपाही (Constable Rahul Ateriya) ने रेप की कोशिश (Attempt to Rape) की, जिसका विरोध करते हुए महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद पड़ोसियों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया, आरोपी सिपाही पहले से ही छेड़छाड़ के चलते पुलिस लाइन अटैच (Police Line Attached) है.

Police Line Attached Constable Rahul Ateriya
घर में अकेली सो रही महिला से सिपाही ने की छेड़छाड़

By

Published : Aug 23, 2021, 6:42 AM IST

मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के उत्तमपुरा में घर में अकेली सो रही महिला के साथ बीती रात एक आरक्षक ने छेड़खानी (Constable Rahul Ateriya molested woman) करते हुए अश्लील हरकत (Attempt to Rape) कर दी. महिला के चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोगों ने आरक्षक को दबोच लिया और स्टेशन रोड थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी सिपाही

Human Trafficking: नाबालिग को तीन बार बेचा! एक महिला सहित पांच गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षक राहुल अटेरिया वर्तमान में पुलिस लाइन (Police Line Attached Constable Rahul Ateriya) में पदस्थ है, वो स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तमपुरा मोहल्ले में किराये के मकान में रहता है. इसी मकान में टीकमगढ़ के जतारा का एक परिवार भी किराए पर रहता है. बीती रात आरक्षक राहुल अटेरिया नशे की हालत में इसी परिवार के कमरे में घुस गया और घर के अंदर सो रही 25 साल की महिला के साथ उसने छेड़छाड़ (Attempt to Rape) की.

मुरैना एसपी ऑफिस

भले ही आरक्षक नशे में था, पर उसकी नीयत ठीक नहीं थी, लिहाजा महिला ने विरोध करते हुए चिल्लाना (Attempt to Rape) शुरू कर दिया, महिला की चीख सुन (Woman Molested in House) आस पास के लोगों ने सिपाही को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद शिकायत करने महिला रात में ही थाने पहुंच गई. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सीएसपी मुरैना राजेन्द्र रघुवंशी का कहना है कि आरक्षक राहुल(Constable Rahul Ateriya)पहले रामपुर पुलिस चौकी पर पदस्थ था, वहां पर गलत हरकत करने की वजह से ही उसे पुलिस लाइन भेजा गया था. बीती रात उसने एक महिला के साथ घर में घुसकर छेड़खानी की है, उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details