मुरैना।कभी डाकुओं के नाम से पहचाने जाने वाले चम्बल में अब कोई बड़ा डकैत गिरोह नहीं बचा, लेकिन पुलिस से छुपने के लिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश से इनामी डकैत अपनी शरण स्थली चम्बल के बीहड़ों को बना लेते हैं. ऐसे ही राजस्थान का रहने वाला 1 लाख 20 हजार रुपए का इनामी डकैत केशव गुर्जर और 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ने चंबल के बीहड़ों में अपना बसेरा बना लिया है.
चंबल में फिर डकैतों की दस्तक, ड्रोन के जरिए सर्चिंग में जुटी पुलिस - Robbery in Morena
एक डकैत का मूवमेंट मुरैना के जिले के देवगढ और चिन्नोनी थाना क्षेत्र में बताया जा रहा है, जिसके लिए राजस्थान और मुरैना पुलिस उसे पकडने का भरपूर प्रयास कर रही है.
![चंबल में फिर डकैतों की दस्तक, ड्रोन के जरिए सर्चिंग में जुटी पुलिस Police in search of dacoit with the help of drone in Morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10126697-thumbnail-3x2-img.jpg)
राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों ही पुलिस अब इन डकैतों की सर्चिंग के लिए हाइटेक तरीके का इस्तेमाल कर रही हैं. मुरैना जिला पुलिस तो डकैतों को पकडने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. पुलिस को उम्मीद हैस की ड्रोन के जरिए जंगल में छुपे दोनों बदमाशों को आसानी से ढूंढ़ा जा सकता है.
मुरैना राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमाओ से लगा हुआ है, यही वजह है कि यहां पर हमेशा से डकैतों का मूवमेंट रहा है. चंबल पार कर ये डकैत यहां आते-जाते रहे है. इस समय केशव गुर्जर का राजस्थान में बडा आतंक है, जिसके साथ राजस्थान पुलिस की हाल ही में मुठभेड भी हुई थी.