मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुंभकर्णी नींद से जागा प्रशासन, श्मशान-तालाब और सरसों के खेत जब्त की अवैध शराब

मुरैना में 24 लोगों की मौत के बाद प्रशासन जिले में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं, जहां कई जगहों पर दबिश देकर पुलिस ने अवैध शराब जब्त की है.

police-has-seized-illegal-liquor-in-morena
अवैध शराब जब्त

By

Published : Jan 15, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Jan 15, 2021, 12:09 PM IST

मुरैना। जहरीली शराब के चलते जिले में पिछले तीन दिनों से मौत का तांडव मचा हुआ है. जहरीली शराब पीने से अभी तक 24 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. वहीं 24 मौतों के बाद जिले में प्रशासन की नींद खुली है, लिहाजा प्रशासन जिले में कई जगहों पर दबिश देकर अवैध शराब जब्त कर रहे हैं. बीते दिन जहां पुलिस को सरसों से अवैध शराब, 12 ओपी केमिकल और एक पैकिंग मशीन बरामद की थी, इसके अलावा पुलिस को श्मशान और तालाब से भी अवैध शराब मिली है.

आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को सूचना के आधार पर पुलिस ने छैरा, इमलिया, ककरदा रोड स्थित शमशान घाट में दबिश दी थी. जहां पुलिस को बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली है. शराब की सैंपलिंग को जांच के लिए ग्वालियर भेजा गया है. इसी तरह पुलिस ने सूचना के आधार पर तालाब में सर्चिंग की तो वहां भी पानी के अंदर तालाब की बोतलें बरामद हुई है. इस तरह पुलिस को 236.7 लीटर शराब जब्त की है. जिसकी बाजार कीमत लगभग 1 एक लाख 54 हजार रूपए है.

अवैध शराब जब्त

दरअसल, पुलिस ने देर रात छैरा गांव में सरसों के खेत पर सर्चिंग अभियान चलाया था, जहां पुलिस को 12 ड्रम ओपी केमिकल और एक पैकिंग की मशीन मिली है. जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है केमिकल का इस्तेमाल शराब बनाने में किया जाता है. हर ड्रम में 50 लीटर ओपी भरी थी, मतलब 600 लीटर ओपी पुलिस ने जब्त की है. वहीं पुलिस पता लगा रही है कि अवैध शराब के निर्माण में खेत का मालिक तो शामिल नहीं है.

पढ़ें:जहरीली शराब कांड: सरसों के खेत से 12 ड्रम ओपी केमिकल जब्त

बता दें बीते दिन पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर जिले के तीन थानों के पुलिस बल के साथ छैरा मानपुर गांव सहित आसपास इलाको में दबिश दी थी. सबसे पहले पुलिस ने एक सरसों खेत से एक थैले में 33 क्वाटर जब्त किए थे. उसके बाद छैरा गांव के पास सरकारी जमीन जहां मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं की सभाएं होती हैं.वहां रखी बाजरे की करब के नीचे 3 जगहों से 978 नकली शराब के क्वार्टर,1000 हजार से ज्यादा खाली क्वार्टर, और 70 रेफर मिले हैं.

पढ़ें:मुरैना शराब कांड: भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने विकास किरार के सरसों के खेत मे दबिश देकर वहां से अवैध 40 पेटी देसी शराब,4000 हजार खाली बोतलें,एक पेकिंग मशीन,ओपी कैमिकल का ड्रम और एक बोरी में बोतलों के ढक्कन जब्त किए हैं. पुलिस के अनुसार ग्रामीणों के बताए गए सभी ठिकानों पर दबिश दी गई है. जिसमें बड़ी मात्रा में सामान और अवैध शराब जप्त हुई है.

Last Updated : Jan 15, 2021, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details