मुरैना। 3 साल के मासूम के अपहरण की घटना में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जिस तरह से एक्शन लिया और बच्चे को मुक्त कराया वो काबिलेतारीफ है. इसी को लेकर व्यापारी संघ ने पुलिस का सम्मान करते हुए उनको बधाई दी.
3 साल के बच्चे के अपहरण की सुलझी गुत्थी, व्यापारी संघ ने किया पुलिस का सम्मान - Morena
3 साल के एक बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बच्चे को सकुशल अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया गया है, जिससे खुश होकर व्यापारी संघ ने पुलिस का सम्मान किया.
![3 साल के बच्चे के अपहरण की सुलझी गुत्थी, व्यापारी संघ ने किया पुलिस का सम्मान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3564686-994-3564686-1560581622959.jpg)
पुलिस का सम्मान करता व्यापारी वर्ग
पुलिस का सम्मान करता व्यापारी वर्ग
दरअसल 3 साल के बच्चे का अपहरण उसके पिता की ऑटो पार्ट्स की दुकान पर काम करने वाले नौकर संजय ने कर लिया और उसके बदले में 10 लाख की फिरौती भी मांगी. पुलिस को सूचना मिलते ही तत्परता दिखाई और सीसीटीवी कैमरे की मदद से संजय को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.