मुरैना।जिले में लॉकडाउन को लेकर लोग अभी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने सब्जी मण्डी की दुकानें खोले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इसी के साथ इसका उल्लंघन करने पर अम्बाह ब्लॉक में तीन दुकानदारों को चिन्हित करते हुए उन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने अब तक जिले में 6 से अधिक मामले दर्ज कर लिए हैं, पुलिस पूरे प्रयास कर रही है कि लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, चार सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव - Lockdown
मुरैना जिले में लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, जिन पर पुलिस ने मामला दर्ज करना शुरु कर दिया है. वहीं प्रशासन ने सब्जी मंडी की दुकानें खोले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम भी पूरी तरह से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार हैं. अभी तक मुरैना में 6 से अधिक संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 4 के सैंपल फेल आए हैं, बाकी मरीजों के सैंपल आने बाकी है. डॉक्टरों के अनुसार लोगों को सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखनी चाहिए. जिससे इस महामारी को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.