मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना पुलिस की शर्मनाक करतूत, युवक के शव को घसीटा और परिजनों को पीटा - mp news

मृतक युवक के परिजनों ने जब पुलिस की इस करतूत का विरोध किया तो उनको भी लाठी और डंडों से पीटा. मामला बढ़ने लगा तो एसपी असित यादव ने पीएम हाउस पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर मामले को कंट्रोल किया.

पुलिस की शर्मनाक तस्वीर

By

Published : Jun 9, 2019, 3:13 PM IST

मुरैना: मुरैना में पुलिस की करतूत की शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. एक दलित युवक के शव को पुलिस न सिर्फ घसीटते हुए शव वाहन से पीएम हाउस तक ले गई बल्कि विरोध करने पर उसके परिजनों को जमकर पीटा है. पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों पर बर्बरतापूर्वक लाठी और डंडे बरसाए

पुलिस की शर्मनाक तस्वीर

जौरा थाने में जब्त लाइसेंसी बंदूक लेने आए एक व्यक्ति ने अचानक थाने में गोली चला दी, गोली राहगीर दलित युवक को जा लगी. गंभीर हालत में युवक को आनन फानन में परिजन और पुलिस अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जब मृतक युवक को पीएम हाउस लाया गया तो परिजनों ने विरोध कर जौरा में पीएम कराने की बात कही. परिजन मुरैना में पीएम कराने के लिए राजी नहीं हुए तो पुलिस शव को वाहन से घसीटकर पीएम हाउस तक ले गई.

मृतक युवक के परिजनों ने जब पुलिस की इस करतूत का विरोध किया तो उनको भी लाठी और डंडों से पीटा. मामला बढ़ने लगा तो एसपी असित यादव ने पीएम हाउस पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर मामले को कंट्रोल किया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस में रख दिया. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details