मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैनाः दोहरे हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली, एसपी को करनी पड़ी इनाम की घोषणा - dohra hatyaakand

मुरैना में जमीनी विवाद को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस अब तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है, जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया है.

तलाश में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 16, 2019, 9:55 PM IST

मुरैना। सराय छोला थाना इलाके के तिलौन्दा गांव में पिछले दिनों हुए जमीनी विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी, लेकिन पुलिस को अभी तक इस हत्याकांड में कोई खास सफलता नहीं मिली है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई कर जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन भी दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की भी घोषणा की है.

दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने की इनाम की घोषणा

एएसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन दल गठित किए है, जो हर संभव इलाकों पर दबिश देकर आरोपियों को जल्द ही पकड़ने की कोशिश कर रही है.पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी महिला सरपंच और सरपंच पति सहित 5 आरोपियों पर इनाम घोषित किया है. साथ ही पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा पेश कर रही है.

बता दें कि तिलौन्दा गांव में 10 जुलाई को अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या की गई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जिसके लिए पुलिस राजस्थान के कई गांवों में रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details