मुरैना। पूरे चंबल में शायद ही ऐसा कोई घाट है, जहां से रेत माफिया अवैध रेत खनन करने से चूकते हों. क्षेत्र के सभी घाटों से बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से रेत का खनन कर माफिया उसका परिवहन करते हैं. यहां तक कि कई घाटों में रेत अच्छी क्वॉलिटी की नहीं हैं, ऐसे में माफिया राजस्थान की सीमा से भी खनन करने में बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को अवैध उत्खनन कर डंपिंग करने की जानकारी मिलने पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सबलगढ़ और चिन्नोनी थाना क्षेत्रों में अवैध रेत खनन के डंपिंग के दौरान कार्रवाई की.
100 ट्राली रेत को किया नष्ट
वन विभाग, सबलगढ़ थाना और चिन्नौनी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 100 ट्रेक्टर ट्रॉली रेत को डंपिंग के दौरान नष्ट किया. जानकारी के मुताबिक सबलगढ़ के रहूघाट और चिन्नौनी थाना क्षेत्र में हबुआपुरा, होराबोरा घाटों पर चंबल नदी से लगातार रेत उत्खनन और बड़े पैमाने पर डंपिंग करने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी.