मुरैना। पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. मध्यप्रदेश पुलिस ने 'FIR आपके द्वार' के रुप में नई योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. इसके तहत डायल-100 को फोन करके अपने घर से ही कोई भी व्यक्त FIR दर्ज करवा सकेगा. मुरैना में इसकी शुरुआत एडीजीपी एवं चंबल आईजी डीपी गुप्ता ने की.
राजधानी भोपाल में आज इस योजना की शुरुआत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की, वहीं मुरैना जिले में इसकी शुरुआत एडीजीपी एवं चंबल आईजी ने की. इस मौके पर डीआईजी, एसपी, एएसपी सहित सभी आला अधिकारी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे, मुरैना में इस योजना के तहत जिले के अभी दो थानों को शामिल किया गया है. दो एफआरबी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिन दो थानों में इसकी शुरुआत की है गई है उनमें एक स्टेशन रोड थाना है और एक बागचीनी थाना देहात.