मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'FIR आपके द्वारा' योजना को ADGP ने दिखाई हरी झंडी, मिलेगी ये सुविधा

मध्यप्रदेश पुलिस ने 'FIR आपके द्वार' के रुप में नई योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. इसके तहत डायल-100 को फोन करके अपने घर से ही कोई भी व्यक्त FIR दर्ज करवा सकेगा. मुरैना में इसकी शुरुआत एडीजीपी एवं चंबल आईजी डीपी गुप्ता ने की.

Police department started FIR aapke dwar yojana in morena
FIR आपके द्वारा योजना को ADGP ने दिखाई हरी झंडी

By

Published : May 11, 2020, 4:51 PM IST

मुरैना। पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. मध्यप्रदेश पुलिस ने 'FIR आपके द्वार' के रुप में नई योजना का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. इसके तहत डायल-100 को फोन करके अपने घर से ही कोई भी व्यक्त FIR दर्ज करवा सकेगा. मुरैना में इसकी शुरुआत एडीजीपी एवं चंबल आईजी डीपी गुप्ता ने की.

राजधानी भोपाल में आज इस योजना की शुरुआत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की, वहीं मुरैना जिले में इसकी शुरुआत एडीजीपी एवं चंबल आईजी ने की. इस मौके पर डीआईजी, एसपी, एएसपी सहित सभी आला अधिकारी कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे, मुरैना में इस योजना के तहत जिले के अभी दो थानों को शामिल किया गया है. दो एफआरबी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिन दो थानों में इसकी शुरुआत की है गई है उनमें एक स्टेशन रोड थाना है और एक बागचीनी थाना देहात.

चंबल आईजी डीपी गुप्ता का कहना है कि, इस योजना का तात्पर्य है कि लोगों के मन से थाने का डर दूर हो और लोग अपनी शिकायत बिना किसी डर के लिखवा सकें, जिसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. इस योजन से पुलिस लोगों के घरों तक पहुंचेगी, वहीं तीन महीनों के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चंबल संभाग के दतिया जिले के भी दो थानों में इसे शुरू किया गया है.

इस योजना के तहत लैपटॉप, प्रिंटर सहित एएसआई और कांस्टेबल स्तर का पुलिसकर्मी मौजूद रहेगा, मौके पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details