मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 9 दुकानों पर कार्रवाई, 30 वाहनों के काटे गए चालान

नगर निगम क्षेत्र में तीन दिनों के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, लेकिन फिर भी कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानें खोली जा रही हैं. वहीं अभी भी वाहन चालकों द्वारा मास्क नहीं लगाया जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस ने दुकानदारों सहित वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की है.

Police cut challan for violation of curfew
कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jul 1, 2020, 6:29 PM IST

मुरैना। अनलॉक के बाद से ही लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए प्रशासन सहित पुलिस अमले द्वारा कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के मद्देनजर 3 दिनों का कर्फ्यू लागू किया गया है.

एसपी के निर्देश पर 1 जुलाई यानि बुधवार को शहर में कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने और मास्क नहीं लगाने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने 9 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं 30 से अधिक वाहनों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई है.

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के चलते जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र में 3 दिनों का कर्फ्यू लगाया है. एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देश के बाद सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में कार्रवाई को अंजाम दिया.

इसी क्रम में गोपालपुर और नैनागढ़ रोड पर भ्रमण के दौरान 9 दुकानें खुली पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं शहर में कर्फ्यू के दौरान बिना मास्क पहने बाइक पर घूम रहे 30 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है, जिनसे 7 हजार रूपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. हालांकि इस दौरान पुलिस ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने की समझाइश भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details