मुरैना। बागचीनी थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक जनमान सिंह धुर्वे ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिवार वालों ने तुरंत आरक्षक को जिला अस्तपाल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत बिगड़ती देख उसे ग्वालियर रेफर कर दिया.
पुलिस आरक्षक ने की खुदकुशी की कोशिश, पारिवारिक कलह की बात आ रही सामने
मुरैना जिले के बागचीनी थाने में पदस्थ आरक्षक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल आरक्षक जनमान सिंह धुर्वे की हालत स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस आरक्षक ने की खुदकुशी की कोशिश
परिजनों ने बताया कि आरक्षक जनमान सिंह धुर्वे किसी वजह से डिप्रेशन में चल रहा था. इस वजह से उसने यह कदम उठाया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरक्षक जनमान सिंह धुर्वे के आत्महत्या करने के पीछे वजह पारिवारिक कलह हो सकती है, क्योंकि दो दिन पहले ही पत्नी से आरक्षक का विवाद हुआ था. हालांकि फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.