मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर भी गिरफ्तार - Illegal sand tractor confiscated in Morena

मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध रेत का परिवहन करते हुए पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है, वहीं ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Morena
रेत का अवैध परिवहन

By

Published : Feb 5, 2021, 12:16 PM IST

मुरैना। जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में रेत माफिया चंबल नदी से अवैध रेत का उत्खनन कर उसका परिवहन कर रहे है. ऐसे में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने मांगरोल तिराहे से पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने टैक्टर चालक को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर राजसात की कार्रवाई के लिए पुलिस ने वन विभाग को सूचना कर दी है.

दरअसल सबलगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रेत माफिया ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे है, जो कि टैक्टर ट्राली मांगरोल गांव से होते हुए सबलगढ़ बाजार और आस पास के क्षेत्रों में बेचने के उद्देश्य से जा रही है.

सूचना पाकर सबलगढ़ थाना पुलिस मांगरोल गांव के पास जा पहुंची, जहां से रेत की ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकलती है. कुछ देर बाद चंबल रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आती दिखाई दी, लेकिन पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक रुक गया और बेक कर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर मांगरोल तिराहे पर इसे पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने ट्रॉली के साथ-साथ चालक को भी धर दबोचा.

वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर थाने में रखवा दिया है और इसके राजसात की कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचना कर दी गई है. वहीं पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details