मुरैना। नूराबाद थाना पुलिस ने बीती रात नेशनल हाईवे- 3 से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश शराब की तस्करी करते पकड़े गए. आरोपियों की कार से करीब 75 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब और कार जब्त कर ली है.
चेकिंग के दौरान शराब तस्कर गिरफ्तार, करीब 75 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त - mp news
मुरैना के नेशनल हाईवे 3 में नूराबाद थाना पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
नूराबाद थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि ग्वालियर से कुछ लोग एक कार में अवैध शराब लेकर मुरैना आ रहे हैं. फिर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान एक कार में नत्थी गुर्जर और निरंजन गुर्जर 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे थे, जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपए बताई जा रही है. पूरी शराब को जब्त कर लिया गया.
वहीं जब दोनों के बारे में पता किया गया, तो नत्थी गुर्जर आबकारी एक्ट के मामले में पहले से ही फरार पाया गया. साथ ही उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.