मुरैना।चंबल अंचल का मुरैना जिला जो हमेशा से रेत माफिया के लिए बदनाम रहा है, लेकिन अब शराब माफियाओं के लिए भी चंबल बदनाम होता जा रहा है. अब अंचल में शराब माफिया लग्जरी गाड़ियों से अवैध शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं, इसी कड़ी में ऐसा ही मामला थाना सिविल लाइन थाने में आया है, जिसमें एक लग्जरी गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी, लेकिन अंतिम समय पर मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने उस गाड़ी को नेशनल हाइवे से धर दबोचा और इस लग्जरी गाड़ी के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. लग्जरी गाड़ी में अवैध अंग्रेजी शराब की 18 पेटियां पाई गई हैं.
पुलिस के अनुसार शराब की कीमत 1 लाख रुपए के करीब और गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपए है, दोनों की कीमत 11 लाख रुपए आंकी गई है. मुरैना जिले में कई दिनों से राजस्थान से अवैध शराब लाकर मुरैना में बेची जा रही है. इसकी सूचना लगातार पुलिस को मिल रही थी. इसी क्रम में शनिवार की रात सिविल लाइन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की राजस्थान के धौलपुर जिले से एक यूपी पास स्कॉर्पियो नेशनल हाईवे से होते हुए, मुरैना की तरफ आ रही है और उसमें अवैध शराब भरी हुई है.