मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना: कोरोना कर्फ्यू में बारातियों से भरी बस को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : May 2, 2021, 9:36 PM IST

जिला पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू में बाराती से भरी बस को पकड़ा है. बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Police caught a bus full of people in Corona curfew
कोरोना कर्फ्यू में बारातियों से भरी बस को पुलिस ने पकड़ा

मुरैना। पुलिस ने रविवार को बारातियों से भरी हुई एक बस को पकड़ा. बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे. तरैनी गांव से बारातियों से भरी बस मुरैना के अम्बाह बाईपास रोड से होकर जा रही थी. बस सुमावली क्षेत्र में बारात लेकर जा रही थी. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बारातियों को वापस भेज दिया. साथ ही बस को जब्त कर लिया है.

भीड़ से संक्रमण का खतरा

एएसपी डॉ. राय सिंह नरवरिया और डीएसपी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं. मनाही के बाद भी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है, जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. भीड़ लगाने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.

भोपाल में 10 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, ये सेवाएं रहेंगी जारी

भीड़ जमा कर रहे लोग

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 7 मई तक कोरोना कर्फ्यू जारी है. वहीं, पुलिस सख्ती से लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवा रही है. कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने महज 10 लोगों को शादी में रहने की इजाजत दी है, लेकिन इसके बावजूद लोग भीड़ जमा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details