मुरैना। चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर 26 मार्च से 30 मार्च तक चंबल संभाग के मुरैना, भिंड, श्योपुर और दतिया जिले की पुलिस ने अवैध हथियार पकड़ने का अभियान चलाया. इसके लिए पुलिस ने बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी. वाहन चैकिंग प्वाइंट लगाकर अवैध हथियार लेकर घूम रहे बदमाशों को दबोचा. 29 मार्च तक की कार्रवाई के दौरान चंबल संभाग के चार जिलाें में 75 आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट केस किए गए हैं. 45 अवैध हथियारों के साथ-साथ आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा गया है.
चार जिलों में चला चेकिंग अभियान:मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक जिले की नूराबाद थाना पुलिस ने गुरुवार को हत्या के प्रयास के आरोपी राजेंद्र पुत्र प्रताप सिंह गुर्जर निवासी जत्ते का पूरा को 315 बोर की बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा बिसेंठा के रहने वाले स्थायी वारंटी विशंभर गुर्जर को कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. वहीं बागचीनी थाना पुलिस ने हथियारों के तस्कर संतोषी उर्फ संतोष पुत्र गिरवर कुशवाह को 315 बोर के कट्टा और बाइक के साथ दबोचा है.