मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी - murena news

जिले में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 18 अंग्रेजी शराब पेटियों से भरी एक वाहन को जब्त किया है. फिलहाल पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Police break down Scorpio loaded with illegal liquor
पुलिस ने अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो पक

By

Published : Jan 5, 2021, 3:26 PM IST

मुरैना। प्रदेश में लगातार अवैध शराब और ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. जिले में भी कई शराब कारोबारी इस पूरे धंधे में शामिल हैं. बीती रात को अम्बाह बायपास रोड स्थित नाला नम्बर एक के पास सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरी वाहन को पकड़ा है.

पुलिस ने वाहन से 18 पेटी अंग्रेजी शराब "कॉन्टी क्लब" जब्त की है, साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक शराब की कीमत एक लाख रुपए के करीब और स्कॉर्पियो गाड़ी की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

दरअसल, सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चेकिंग पॉइन्ट लगाकर शराब तस्कर को पकड़ा है. यह वाहन राजस्थान के धौलपुर जिले से मुरैना शहर लाया जा रहा था. पुलिस की पूछ्ताछ में आरोपियों ने बताया कि हम पुरानी लग्जरी कार को खरीदते हैं और उससे शराब की तस्करी करते हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details