मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, 10 ट्रैक्टर और दो डंपर रेत जब्त - एमपी न्यूज

चंबल में चल रहे अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करते हुए टास्क फोर्स टीम ने अवैध रेत का भंडारण जब्त किया है.

चंबल

By

Published : May 20, 2019, 10:24 AM IST

मुरैना। चंबल अभ्यारण्य क्षेत्र से प्रतिबंधित चंबल रेत के अवैध खनन और भंडारण पर कार्रवाई करते हुए टास्क फोर्स की टीम ने अवैध भंडारण को जब्त किया है. टास्क फोर्स ने करीब 90 हजार रुपए की कीमत की रेत जब्त कर हरियाल केंद्र लाए. रेत का अवैध खनन किसके द्वारा किया जा रहा है, इसकी जांच की जा रही है.

टास्क फोर्स ने की कार्रवाई


चंबल नदी से रेत का अवैध खनन कर भंडारण करने वाले लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस ने टास्क फोर्स की टीम ने वन मंडल अधिकारी के नेतृत्व में किया. जिसमें पुलिस ने 10 ट्रैक्टर और दो डंपर रेत जब्त कर घड़ियाल केंद्र लाई है. जप्त किए गए रेत की कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई जा रही है.


पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रेत भंडारण किसके द्वारा किया जा रहा है. जिन्होंने चंबल क्षेत्र के प्रतिबंधित एरिया से रेत का अवैध खनन परिवहन और भंडारण किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details