मुरैना। शहर में एक युवती की आंखों में मिर्ची पाऊडर झोंककर मोबाइल और 12 लाख रुपए लूटने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए तीनों बदमाशों पर मुरैना पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था. जिसके बाद पुलिस बदमाशों से रुपए व मोबाइल की रिकवरी के लिए प्रयास कर रही है.
मुरैना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश, चोरी की कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम - बदमाशों से मोबाईल बरामद
मुरैना में पुलिस ने 12 लाख की लूट और मोबाइल लूटने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एक बदमाश पर 10 हजार का और दो बदमाशों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
![मुरैना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बदमाश, चोरी की कई घटनाओं को दे चुके थे अंजाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4529912-thumbnail-3x2-more.jpg)
12 लाख की लूट के मामले में फरार एक बदमाश पर 10 हजार रुपए का और मोबाइल की लूट के मामले फरार दो बदमाशों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे से माधौपुरा निवासी संदीप शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 15 हजार रूपए भी बरामद हुए है. अन्य रकम बरामद के लिए बदमाश को रिमांड पर लिया जा रहा है.
पकड़े गए दोनों बदमाशों ने कोतवाली क्षेत्र के जीवाजीगंज से एक किशोरी से दो बदमाशों गोपालपुरा निवासी ब्रजमोहन और दीपक इन दोनों बदमाशों ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से दोनों बदमाश फरार थे. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली पुलिस दोनों बदमाशों से मोबाईल बरामद करने का प्रयास कर रही है.