मुरैना। जौरा थाना क्षेत्र के पगारा डैम पर हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनमें दो आरोपी नाबालिग हैं. युवक की हत्या जिस चाकू से की गई थी, वो चाकू बरामद किया गया है. युवक की हत्या बहन के देवर की बेटी से प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. जिसमें दो सगे भांजे और युवती का मंगेतर शामिल है. युवक की लाश को पगारा डेम के पास झाड़ियों में ठिकाने लगाने के लिए फेंक दिया गया था.
मुरैना: मंगेतर ने की युवती के प्रेमी की हत्या - पगारा डैम
मुरैना में पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
12 दिसंबर को जौरा थाना क्षेत्र के पगारा डैम के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिला था. जिसके पेट में और गला रेत कर निर्मम हत्या की गई थी. युवक के मुंह को भी फेवीक्विक गम से बंद कर दिया गया था. पुलिस ने युवक की शिनाख्त मृतक के पेंट की जेब से निकली एक मोबाइल की पर्ची के आधार पर की थी.
जब पुलिस ने इस अंधे कत्ल की जांच शुरू की तो प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया. जिसके चलते युवक की हत्या हुई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक गिर्राज की बहन किशनपुर गांव में ब्याही है. जहां गिर्राज का प्रेम प्रसंग बहन के देवर की बेटी से हो गया. परिजनों को पता चलने पर युवती की सगाई कुछ महीने पहले जौरा क्षेत्र के घुघस गांव के ब्रह्मजीत कुशवाहा से कर दी गई. सगाई के बावजूद भी मृतक गिर्राज युवती से मिलने किशनपुर गांव आता था. प्रेम प्रसंग का पता युवती के मंगेतर को लग गया. जिस पर से युवती के मंगेतर ब्रह्मजीत ने हरिओम के सगे भांजे मोनू कुशवाहा के साथ मिलकर युवक को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. और उसकी हत्या कर दी.