मुरैना।OLX एप पर विज्ञापन डालकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से 219 फर्जी पेटीएम सिम, पांच मोबाइल सहित फर्जी आधार कार्ड जब्त किए है. ये ठग कार में बैठकर योजना बना रहे थे. पुलिस के अनुसार इन लोगों ने मध्य प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों में साइबर क्राइम के माध्यम से ठगी की वारदात कर सैकड़ों लोगों को चूना लगाया है. पकड़े गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है कि अभी तक इन लोगों ने कितने लोगों को ठगा है.
OLX एप पर विज्ञापन डालकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार - ऑनलाइन शॉपिंग एप OLX
अगर आप भी OLX एप से कुछ खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए. इस एप को कुछ लोगों ने अपनी ठगी का प्लेटफॉर्म बना लिया है. ऐसे ही एक अंतर्राज्यीय गिरोह का मुैरना पुलिस ने पर्दाफाश किया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे-3 पर सेठ सांवरिया होटल के सामने ठग गिरोह के चार सदस्य एक कार में बैठकर किसी को ठगने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उनको धर दबोचा. पकड़े गए ठग राजस्थान के भरतपुर के जोहार गांव के रफीक खान,शंभूपुरा राजगढ़ के सतीश लोधी,गुना चाचौड़ा का गोलू मीणा और हरियाणा के कैंट धौधागढ़ निवासी बेदराम शर्मा को पकड़ा है.
पुलिस पूछताछ में ठगों ने बताया की कियोस्क सेंटर पर काम करते हैं और कियोस्क सेंटर पर जो लोग पैसा निकालने आते थे. उनके फिंगरप्रिंट का उपयोग कर फर्जी आधार कार्ड बनाते थे. इस फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी पेटीएम खाता खोलते थे और इसी पेटीएम खाते से जोड़कर ऑनलाइन शॉपिंग एप OLX पर किसी कार,बाइक और अन्य सामान को सस्ते दाम में बेचने का विज्ञापन देते थे. OLX पर कार या बाइक को सस्ते में खरीदने के झांसे में जो भी आता था उसे फर्जी पेटीएम अकाउंट में पैसा जमा कराते थे. पैसा आते ही उस पेटीएम अकाउंट और फोन नंबर को सिम को तोड़ कर फेंक देते थे.