मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चरित्र शंका में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, एक आरोपी गिरफ्तार, पति फरार - Woman murdered over suspicion

मुरैना सिटी कोतवाली के गोपालपुरा की सुखदेव वाली गली से 25 जनवरी को गायब हुई महिला रचना सिकरवार का शव भिंड जिले की सिंध नदी से पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Police recovered body after killing woman
महिला की हत्या कर शव को नदी से पुलिस ने किया बरामद फेंकने

By

Published : Feb 1, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 7:28 PM IST

मुरैना। पत्नी की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंकने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा स्थित सुखदेव वाली गली का बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के जीजा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला की पति संतोष सिकरवार की तलाश की जा रही है.

महिला की हत्या कर शव को नदी से पुलिस ने किया बरामद फेंकने

पुलिस के मुताबिक 25 जनवरी को गायब हुई महिला रचना सिकरवार का शव भिंड जिले की सिंध नदी में से बरामद किया है. महिला की हत्या कर उसके शव को फौजी पति संतोष सिकरवार ने अपने जीजा की मदद से सिंध नदी में फेंका था. रचना के पिता ने कोतवाली थाने में अपनी बेटी की गुमशुदी की रिपोर्ट लिखाई थी.

रचना का शव भिंड जिले के सिंध नदी के मेहदा घाट के पास मिला है. मृतका की शिनाख्त महिला के पिता ने की है. शव को रात में मुरैना अस्पताल पीएम के लिए लाया गया, लेकिन शव क्षत-विक्षत होने से उसे पीएम के लिए ग्वालियर भेजा गया है.

बता दें कि गोपालपुरा स्थित सुखदेव वाली गली में रहने वाला संतोष सिकरवार ने 25 जनवरी को पत्नी रचना सिकरवार की हत्या कर पेट्रोल डालकर जलाया और अधजले शव को अपने बहनोई भानु प्रताप सिंह चौहान के साथ मिलकर भिंड जिले के रौन में ले गया और सिंध नदी में मेहंदा घाट पर नदी में फेंक दिया था. संतोष सिकरवार आर्मी में पदस्थ है, जो कि नौकरी छोड़कर आ गया था और वो अपनी पत्नी रचना पर शक करता था. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी संतोष सिकरवार, ससुर थान सिंह और जीजा भानु प्रताप सिंह चौहान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details