मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: चिटफंड कंपनी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 10 साल से थे फरार - Morena police

शहर की सिटी कोतवाली थाना पुलिस को एक सफलता हासिल लगी है. जब 10 वर्ष पुराने एक चिटफंड कंपनी के प्रकरण के मामले में फरार 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Morena news
चिटफंड कंपनी के मामले में 10 साल से फरार इनामी 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Sep 5, 2020, 1:21 AM IST

मुरैना। शहर की सिटी कोतवाली थाना पुलिस को एक सफलता हासिल लगी है. जब 10 वर्ष पुराने एक चिटफंड कंपनी के प्रकरण के मामले में फरार 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों पर पुलिस की तरफ से प्रत्येक पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से रकम बरामद करने का प्रयास है.

जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पुराने चिटफंड कंपनी के प्रकरण के मामले में फरार सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा 28 फरवरी को पांच पांच हजार रुपए का इनाम गिरफ्तारी पर घोषित किया गया था. मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने ग्वालियर निवासी मनीष सिंह कुशवाह, मुरैना निवासी शिवराज सिंह रजक, बंटी सैनी सहित चार को उनके घर से गिरफ्तार किया है. तत्कालीन डिप्टी कलेक्टर के जांच प्रतिवेदन से सिद्ध पाए जाने से मामला पंजीबद्ध किया गया था. प्रकरण अभी विवेचना में है प्रकरण के अन्य आरोपियों की तथा इसमें निवेशकों द्वारा लगाई गई हुई रकम को बरामदगी के प्रयास जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details