मुरैना। कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह गैंग का एक और सदस्य पकड़ा है. जिससे कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और 315 बोर का कट्टा बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया. 2 दिन पहले भी कोतवाली थाना पुलिस ने तीन बाइक चोरों से 10 बाइक चोरी की बरामद की थी. पुलिस से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर एक और चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का एक और सदस्य पकड़ा, एक बाइक और कट्टा बरामद - मुरैना में बाइक चोर गिरोह
मुरैना में कोतवाली पुलिस को 2 दिन पहले पकडे गए चोरों की मदद से आज एक और चोर को पकड़ने में सफलता मिली है. जिसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और 315 बोर का कट्टा बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया.
कोतवाली थाना पुलिस को पकड़े गए बाइक चोर गिरोह के सदस्यों के जो नाम मिले थे, उनकी रैकी करने पर पता चला नरेंद्र सिंह निवासी सिहोरी थाना देवगढ़ आज गल्ला मंडी क्षेत्र में आ रहा है. पुलिस ने जैसे ही पकड़ा और उससे तलाशी ली तो उससे एक चोरी की मोटरसाइकिल एवं 315 का लोडर ट्रैक्टर पकड़ा गया है. आरोपी को पकड़ने के बाद न्यायालय पेश किया गया और उसकी पीआर मांगी गई है ताकि आरोपी के कब्जे में चोरी की और कितनी बाइक हैं और इस बारे में और तलाशी ली जा सके.
अभी तक जो बाइक चोरी की उनमें से कितनी बाइक हैं कहां बेची गई इस नेटवर्क का खुलासा करने के लिए भी पीआर लिया जाना आवश्यक है. ग्वालियर चंबल अंचल में बाइक चोर गिरोह लंबे समय से सक्रिय जहां सैकड़ों बाइक चोरी हर बार होती है. जिससे न केवल आम जन परेशान हैं बल्कि पुलिस भी चोरी की वारदातों की यूनिवर्सिटी सन करते-करते परेशान हो चुकी.