मुरैना। जिले में कोरोना महामारी के चलते नगर निगम क्षेत्र में पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया गया है. जिसके बाद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. इस समय मुरैना पुलिस कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करने में लगी हुई है. पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जो कोई भी व्यक्ति घर से बाहर बेवजह सड़कों पर घूमता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुरैना: कर्फ्यू में घर से बेवजह निकलने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई - Morena Police action
मुरैना जिले में कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू के बावजूद कुछ लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. पुलिस ऐसे लोगों पर अब सख्ती बरतते हुए कार्रवाई कर रही है.
दरअसल मुरैना जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र में 3 जुलाई से कर्फ्यू लगाया है. कर्फ्यू लगने के बाद शहर में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों की संख्या ज्यादा हो रही थी. यही वजह है कि जिला प्रशासन और पुलिस ने शहर में पेट्रोलिंग पार्टियां बनाकर सर्चिंग बढ़ा दी. साथ ही बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दी है.
वहीं पुलिस ने कई लोगों से उठक बैठक भी लगवाकर उनसे मास्क पहनने और सड़कों पर बेवजह न घूमने की शपथ भी दिलाई. इस समय मुरैना पुलिस कर्फ्यू तोड़ने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई कर रही है. जो कोई भी व्यक्ति घर से बाहर बेवजह सड़कों पर घूमता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस शहर के चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर कर्फ्यू का नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाई कर रही है.