मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन में पुलिस और विधायक की मिलीभगत का पर्दाफाश, वायरल हुआ video - Corruption of police and MLA exposed in Morena

नगरा थानाक्षेत्र के अमोल का पुरा में रेत माफिया और वन विभाग की टीम के बीच चली गोली में हुई किसान की मौत के बाद विधायक घटनास्थल पर पहुंचे. यहीं अंबाह से भाजपा विधायक कमलेश जाटव और पुलिस के बीच रेत माफियाओं से अवैध वसूली के आरोप-प्रत्यारोपों की झड़ी लग गई. जिसमें विधायक और पुलिस दोनों की मिलीभगत का पर्दाफाश हो गया. और इसकी पूरी Video वायरल हो गई.

illegal mining in morena
भष्ट्राचार का पर्दाफाश

By

Published : Jun 15, 2021, 8:15 AM IST

मुरैना।नगरा थाना क्षेत्र के अमोल का पुरा में रेत माफिया और वन विभाग की टीम के बीच हुई गोलीबारी में मारे गए किसान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक वीडियो वायरल हुआ है जिससे जाहिर होता है कि विधायक और पुलिस की मिलीभगत ने माफियाओं के इकबाल को बुलंद कर रखा है. जन प्रतिनिधि अंबाह के भाजपा विधायक हैं. दरअसल, मृतक के परिजनों से संवेदना जाहिर करने पहुंचे नेता जी इतना भावुक हो गए कि पुलिस प्रशासन को खरी खोटी सुनाने लगे जिसके बाद पास ही खड़े एक पुलिस वाले ने पोल खोल कर रख दी.

भष्ट्राचार का पर्दाफाश

Illegal Mining: मुनाफे के लालच में मोड़ दिया नदियों का रुख, माफिया के आगे प्रशासन बेबस!

SDOPऔर विधायक के बीच जमकर हुआ आरोप-प्रत्यारोप

दरअसल, रविवार को चंबल नदी से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को अंबाह रेंज के वन अमले ने घेर लिया था. अमले ने ट्रैक्टर को पकड़ना चाहा तो वह ट्रैक्टर सड़क से गांव की ओर जाने लगा. उसे रोकने का प्रयास करते समय रेत माफिया और वन अमले के बीच गोलीबारी हो गई. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई.

ग्रामीण की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा कर वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. अंबाह से भाजपा विधायक कमलेश जाटव भी आक्रोशित जनता के बीच पहुंचे और जनता की तरफदारी करते हुए अवैध उत्खनन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की वकालत करने लगे. विधायक ने अंबाह के SDOP से कहा कि "अब अवैध उत्खनन का खेल बहुत हो गया, अब इसे बंद करा दो क्योंकि अभी तक जो अवैध उत्खनन चल रहा था, वह पुलिस पैसे लेकर अपने संरक्षण में चलवा रही है."

पुलिस और विधायक ने झुठलाए अपने आरोप

विधायक कमलेश जाटव के आरोपों से बौखलाई पुलिस ने विधायक को शालीनता से समझाने का प्रयास भी किया. लेकिन वहीं पास खड़े SDOP के गनर ने विधायक की ईमानदारी से पर्दा हटा दिया. गनर ने हर माह हफ्ता वसूली की बात कह डाली. उसने आगे कहा- अगर आप पुलिस से पैसा लेंगे तो यह खेल तो चलते रहेंगे. अब इसके बाद विधायक आपे से बाहर हो गए. इसे लेकर विधायक और पुलिस के बीच काफी नोक झोंक हुई. दोनों एक दूसरे को अवैध वसूली के आरोपों को झूठलाने में लगे रहे.

नोकझोंक की Video हुई वायरल

इस दौरान घटनास्थल पर खड़े ग्रामीण SDOP और विधायक के बीच हुई तकरार का Video बनाते रहे. अब ये वीडियो खूब viral हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details