मुरैना। कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार फैलने के कारण शहर में जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के दौरान नगर निगम क्षेत्र में किसी भी तरह की अनावश्यक आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है. जबकि बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है.
मुरैनाः कर्फ्यू क्षेत्र में आने जाने पर पुलिस सख्त, वाहनों पर की चालानी कार्रवाई - checking point in morena
मुरैना में शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर आने-जाने वाले वाहनों पर सख्ती बढ़ती जा रही है. पुलिस ने कर्फ्यू क्षेत्र में घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की.
कोरोना अपडेट
प्रशासन का कहना है शहर में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए कर्फ्यू लगाया है. इसलिए लोगों को भी सख्ती से कर्फ्यू का पालन करना चाहिए. पुलिस ने मुरैना शहर के एक दर्जन प्रवेश मार्गों पर लगभग 3 सैकड़ा से अधिक वाहन चालकों के चालानी कार्रवाई की गई. जबकि लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.