मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना पुलिस की शराब माफिया पर कार्रवाई, खूंखार आरोपी दीपक तोमर फरार - खूंखार आरोपी दीपक तोमर फरार

मुरैना जिले की पोरसा थाना पुलिस ने एक आरोपी दीपक तोमर के यहां दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. हालांकि पुलिस की दबिश के पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

Police action against liquor mafia
शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jul 13, 2020, 2:28 AM IST

मुरैना।पुलिस अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी है. पोरसा थाना पुलिस ने शराब माफिया दीपक तोमर के यहां दबिश देकर अंग्रेजी और देशी शराब की 23 पैटियां जब्त की है. पुलिस की दबिश के पहले ही बदमाश दीपक तोमर मौके से भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने दोपहर खोयला गांव में दीपक तोमर के यहां दबिश दी तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली, जिसकी कीमत एक लाख छप्पन हजार रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने आरोपी दीपक तोमर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है. आम तौर पर मुरैना में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया रहा है लेकिन फिर भी बड़े पैमाने वाले शराब माफ़िया पुलिस की पहुंच से दूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details