मुरैना। प्रदेश की कमलनाथ सरकार इन दिनों भू-माफिया, खनन माफिया और रेत माफियाओं के खिलाफ प्रदेशभर में कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते शहर के मयूर कॉलोनी मे भी एएसपी आशुतोष बागरी ने पुलिस बल के साथ दबिश देकर अवैध पत्थर खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें अवैध पत्थर से भरी 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित एक अवैध ईंटों से भरी ट्रॉली पकड़ी है. साथ ही 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
अवैध पत्थर माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, पत्थर और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त - खनन माफिया
मुरैना में पुलिस की टीम ने दबिश देकर अवैध पत्थर माफिया के खिलाफ कार्रावाई की है. साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-3 स्थित मयूर वन कॉलोनी के सामने अवैध पत्थरों से भरी टैक्टर ट्रॉलियों की मंडी लग रही है. जिस पर कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थरों और ईंटों से भरी टैक्टर ट्रॉली को पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है.
वहीं कुछ चालक टैक्टर ट्रॉलियों को लेकर फरार हो गए. दबिश देने के दौरान पत्थर माफियाओं से गोली चलने की खबर भी बताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने गोली चलने की बात से इनकार किया है. वहीं पकड़ी गई ईंट और पत्थरों से भरी टैक्टर ट्रॉलियों को लेकर आगे की कार्रवाई माइनिंग विभाग द्वारा की जा रही है.