मुरैना| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत रविवार में पूरे देश मे एक साथ पांच सौ सभाओं को संबोधित करेंगे. मुरैना में यह कार्यक्रम जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल के परिसर में आयोजित किया जाएगा. बता दें कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न वर्गों के लोगों से एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.
'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत पांच सौ सभाओं को एक साथ संबोधित करेंगे पीएम मोदी - मैं भी चौकीदार हूं
धानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन के तहत रविवार में पूरे देश मे एक साथ पांच सौ सभाओं को संबोधित करेंगे. मुरैना में यह कार्यक्रम जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल के परिसर में आयोजित किया जाएगा.
दरअसल जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल परिसर में एक बड़ी एलईडी लगाकर बीजेपी कार्यकर्ता और आम नागरिक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सुनेंगे. साथ ही अगर कोई सवाल करना चाहे तो फोन के मध्यम से सवाल भी पूछ सकेंगे. जिनका जवाब मोदी लाइव कार्यक्रम के दौरान देंगे.
गौरतलब है कि प्रधान मंत्री ने भ्रष्टाचार और भ्रस्टाचार करने वालों पर लगाम लगाने के लिए अपने आप को चौकीदार बताया था. कांग्रेस इसका विरोध करते हुए चौकीदार को चोर साबित करने की कोशिश कर रही है तो मोदी ने अपने चिर- परिचित अंदाज में अपने ऊपर लगे आरोपों को ही अपनी ब्रांडिंग का माध्यम बनाया. चौकीदार चोर है के जवाब में हर भजपा कार्यकर्ता ने अभियान चलाकर "मैं भी चौकीदार" के नारे लगाने शुरू कर दिए हैं.