मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय का आरोप, पीएम मोदी और शिवराज बेच रहे देश की संपत्ति, कुछ खास लोगों में लुटाई जा रही है राष्ट्रीय संपदा - mp latest news

एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर राष्ट्रीय संपत्ति को बेचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की संपत्ति को कुछ चुनिंदा लोगों को बेच रहे हैं. (Digvijay Singh on PM Modi)

Digvijay Singh on PM Modi
पीएम मोदी और सीएम शिवराज बेच रहें देश की संपत्ति

By

Published : Feb 14, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 3:51 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे. इस दौरान मीडिया द्वारा असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी है और हेमन्त विश्व शर्मा जब से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, तब से वो हमारे विरोधी है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर तीखा हमला किया.

पीएम मोदी और सीएम शिवराज बेच रहें देश की संपत्ति

देश की संपत्ति बेच रहे हैं पीएम मोदी- दिग्विजय
पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि पूरे देश भर में सभी बड़ी-बड़ी प्रोजेक्ट बेचे जा रहे हैं. मोदी जी कह रहे हैं कि 70 साल में कुछ विकास नहीं हुआ तो फिर वह हर संपत्ति को क्यों बेच रहे हैं. महंगाई लगातार बढ़ रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सोते जागते मोदी जी को नेहरू याद आते हैं और ये भूल जाते हैं कि जो राष्ट्रीय संपत्ति बेच रहे हैं उसका निर्माण किसने किया था. एलआईसी जो 100 करोड़ रुपए से नेहरू जी ने शुरू की थी,आज उसका मार्केट लाखों करोड़ों रुपए का है. जितने भी आईआईटी, आईआईएम, इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर इस देश में राष्ट्रीय संपत्ति है,वो क्या मोदी जी, आरएसएस या फिर भाजपा की देन है,नहीं ये सब कांग्रेस की देन है.

करैरा विधायक का सीएम शिवराज पर आरोप! सीएम चाहते तो अवैध रेत का खनन बंद हो जाता

'मैंने सिंधिया का सम्मान किया था'
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेसी एक हैं. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिताजी और दादा जी से मेरे अच्छे संबंध थे और इसके साथ ही सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में लाने के लिए मैं और अर्जुन सिंह जी आगे आए थे. जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तब तक मैं ग्वालियर चंबल अंचल में दौरा करने के लिए नहीं आता था. इससे बड़ा सम्मान और क्या हो सकता है.
(Digvijay Singh on PM Modi)

Last Updated : Feb 14, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details