मुरैना। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पहुंचे. इस दौरान मीडिया द्वारा असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी है और हेमन्त विश्व शर्मा जब से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, तब से वो हमारे विरोधी है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और सीएम शिवराज पर तीखा हमला किया.
देश की संपत्ति बेच रहे हैं पीएम मोदी- दिग्विजय
पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि पूरे देश भर में सभी बड़ी-बड़ी प्रोजेक्ट बेचे जा रहे हैं. मोदी जी कह रहे हैं कि 70 साल में कुछ विकास नहीं हुआ तो फिर वह हर संपत्ति को क्यों बेच रहे हैं. महंगाई लगातार बढ़ रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सोते जागते मोदी जी को नेहरू याद आते हैं और ये भूल जाते हैं कि जो राष्ट्रीय संपत्ति बेच रहे हैं उसका निर्माण किसने किया था. एलआईसी जो 100 करोड़ रुपए से नेहरू जी ने शुरू की थी,आज उसका मार्केट लाखों करोड़ों रुपए का है. जितने भी आईआईटी, आईआईएम, इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर इस देश में राष्ट्रीय संपत्ति है,वो क्या मोदी जी, आरएसएस या फिर भाजपा की देन है,नहीं ये सब कांग्रेस की देन है.