मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पितृ मोक्ष और शनिश्चरी अमावस्या पर लगा भक्तों का मेला, 20 साल बाद बना ऐसा संयोग - morena

मुरैना जिले के ऐंती गांव के पास स्थित शनि पर्वत पर पितृ मोक्ष और शनिश्चरी अमावस्या एक साथ होने के चलते भक्तों का मेला लगा हुआ है.

शनि मंदिर

By

Published : Sep 27, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:23 PM IST

मुरैना। सौर मंडल के सबसे सुन्दर ग्रह शनि की धार्मिक तौर पर पहचान लोगों के बीच भले ही गर्म मिजाज की हो, बावजूद इसके इनके दर पर भक्तों की लंबी कतारें लगती हैं. पितृ मोक्ष और शनिश्चरी अमावस्या एक साथ होने के चलते ऐसा ही नजारा जिले के ऐंती गांव के पास स्थित शनि पर्वत का है, जहां मंदिर में शनि देव की पूजा-अर्चना करने लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है.

शनि मंदिर में लगा भक्तों का मेला

कहा जा रहा है कि ऐसा दुर्लभ संयोग 20 साल बाद बना है. इससे पहले 1999 में दोनों अमावस्याएं एक साथ पड़ी थीं. इस मंदिर के बारे में एक लोक कथा प्रचलित है कि ये त्रेतायुग में बनाया गया था.

वहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुए 28 सितंबर को लगने वाले मेले से पहले ही जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए हैं. मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि जिला प्रशासन को अंदाजा था कि दोनों अमावस्याएं साथ होने के चलते यहां पिछले सालों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ होगी, इसलिए प्रशासन ने पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details