मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत नरेंद्र सिंह तोमर ने पिपरसेवा गांव को लिया गोद

जिले के पिपरसेवा गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया गया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गांव की मैपिंग कराकर सरकार तथा समाज के सहयोग से गांव का विकास किया जाएगा.

पिपरसेवा गांव सांसद आदर्श ग्राम योजना में शामिल

By

Published : Nov 1, 2019, 12:09 AM IST

मुरैना। केंद्रीय मंत्री और जिले के सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने पिपरसेवा गांव को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सर्वे रिपोर्ट तैयार करने और हर परिवार से पत्रक भरवाने के निर्देश दिए हैं. जिसके आधार पर गांव की विकास योजना तैयार की जाएगी.

नरेंद्र सिंह तोमर ने पिपरसेवा गांव को लिया गोद

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गांव का विकास सिर्फ नाली और खडंजा बनाने से नहीं होता है, बल्कि के गांव के हर व्यक्ति को साफ और स्वच्छ गांव को रखना होता है. इसके साथ ही गांव में बिजली, पानी के साथ- साथ खेती की नई तकनीक को भी शामिल किया जाता है. इस मौके पर कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि गांव के समुचित विकास के लिए अधिकारी अपने अपने विभाग की योजनाओं का कार्य करेंगे. जिसके बाद ग्रामीणों को आधारभूत सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए समस्त विभाग के अधिकारी पूरे गांव में भ्रमण कर सर्वे रिपोर्ट तैयार करेंगे.

बता दें यह गांव अभी तक बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है. जिसकी शिकायत ग्रामीण कई बार प्रशासन से कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details