मुरैना। मुरैना से जौरा की ओर आ रही पिकअप वाहन रामचंद्र की पुरा के पास पलट गई. हादसे में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों के मुताबिक ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था.
हादसे पिकअप वाहन पलटने से दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल - मुरैना
मुरैना से जौरा की ओर आ रही पिकअप वाहन रामचंद्र की पुरा के पास पलट गई. हादसे में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए हैं.
⦁ पिकअप वाहन का चालक कोल्ड् ड्रिंक सप्लाई करने के लिए जौरा जा रहा था.
⦁ वाहन चालक बैरियर से जौरा के लिए 7-8 सवारियों को उसमें बैठा लिया.
⦁ वाहन में सवार लोगों ने बताया कि चालक ने जौरा से शराब खरीद कर पी.
⦁ जिसके बाद रामचंद्र के पुरा के पास आकर वाहन सड़क किनारे पलट गया.
⦁ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
लोडिंग वाहन मुरैना-सबलगढ़ मार्गों पर पैसों के लालच में नियम के खिलाफ सवारी बैठाकर चलते हैं. इस कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं. वहीं इस ओर पुलिस और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा.