मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफिया सीएम के रिश्तेदार, दंगा-कत्लेआम पर बीजेपी को भरोसा- कांग्रेस - Allegations of former MLA Phool Singh Baraiya

मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद एक दिवसीय दौरे पर मुरैना पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने मामले में शिवराज सरकार पर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि 'हो सकता है छैरा गांव में शिवराज सिंह के नाते रिश्तेदार उन्हीं के संरक्षण में नकली शराब की फैक्ट्री को संचालित कर रहे हों..'. वहीं पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने बीजेपी को दगों में भरोसा रखने वाली पार्टी बताया है.

Morena
मुरैना में जहरीली शराब से मौत

By

Published : Jan 15, 2021, 7:03 PM IST

मुरैना। जिले में पूर्व मंत्री लाखन सिंह मुरैना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे और जहरीली शराब पीने से मारे गए 24 लोगों के लिए प्रदेश सरकार और मुरैना लोकसभा के सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर जमकर हमला बोला. लाखन सिंह ने साफ कहा है कि '24 लोगों की मौत के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री को मुरैना आने का समय नहीं मिला. वहीं मुरैना से सांसद और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जो देश में प्रधानमंत्री के बाद पांचवें नंबर पर आते हैं, उनको भी इतनी बड़ी घटना के बाद भी मुरैना आने का समय नहीं मिला, और ना ही इस घटना को लेकर उन्होंने किसी तरह का कोई बयान जारी किया है.'

पूर्व मंत्री लाखन सिंह का बयान

मुरैना में जहरीली शराब से 24 लोगों की मौत पर दुःखत जताते हुए पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'प्रदेश में बीजेपी की सरकार जब से आई है तब से तमाम भ्रष्टाचार पनपे हुए हैं. प्रदेश सरकार एक तरफ तो माफिया के खिलाफ कार्रवाई का दम भर्ती है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की माफिया बीजेपी की सरकार में लगातार हावी होते जा रहे हैं, यही कारण है कि जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो जाती है, पर मुख्यमंत्री को मुरैना आने तक का समय नहीं मिलता. वहीं मुरैना से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कितनी बड़ी घटना के बाद एक बार भी मीडिया में आकर जिसको लेकर कोई बयान जारी नहीं करते हैं, जिससे साफ जाहिर है कि बीजेपी के संरक्षण में ही सारे माफ़िया फल-फूल रहे हैं, हो सकता है की छैरा गांव में शिवराज सिंह के नाते रिश्तेदार उन्हीं के संरक्षण में नकली शराब की फैक्ट्री को संचालित कर रहे हों, शिवराज सिंह इसका जवाब दें..'

पूर्व मंत्री लाखन सिंह का बयान

पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया के आरोप

साथ ही इस शराब कांड के बाद पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि 'प्रदेश सरकार इस तरह के शराब माफिया को संरक्षण देकर इस तरह से मौतों का खेल खेलती है. भारतीय जनता पार्टी जैसा कि सभी जानते हैं कि वो पार्टी है, वो दंगों पर भरोसा रखती है, वो कत्लेआम पर भरोसा रखती है. मुरैना जिले में जहरीली शराब से जो 24 लोगों की मौत हुई है ऐसी नकली शराब बिकवाने का काम बीजेपी करती है, भारतीय जनता पार्टी शराब माफिया को संरक्षण देती है गरीबों को मिटाने का काम करती है.'

पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया के आरोप

क्या है मामला ?

बता दें, मुरैना में सोमवार को जहरीली शराब पीने लोगों की मौत हो गई और कई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. गौतलब है कि मंगलवार देर रात जहां मौत का आंकड़ा 16 था. बुधवार को यह संख्या बढ़कर 21 हो गया. गुरूवार को तीन और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मौत का यह आंकड़ा 24 पहुंच गया है. वहीं 9 लोग ग्वालियर और 10 लोग मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढ़े-जहरीली शराब कांड: 24 हुई मरने वालों की संख्या, मुरैना पहुंची SIT की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details