मुरैना। पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर विश्वास सारंग और संजय पाठक को डर है तो वह एफआईआर दर्ज कराए. मुरैना पहुंचे पीएचई मंत्री सुखदेव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उसके बाद मुरैना में कव्वाली अभियान के तहत जौरा खुर्द श्मशान घाट में वृक्षारोपण किया.
डर है तो विश्वास सारंग और संजय पाठक दर्ज कराएं FIR- मंत्री सुखदेव पांसे
मुरैना पहुंचे पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर बीजेपी नेता विश्वास सारंग और विधायक संजय पाठक को डर है तो वह एफआईआर दर्ज कराएं.
मंत्री सुखदेव पांसे
कैबिनेट मंत्री ने कमलनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली, कन्या दान योजना में 25 हजार से 51 हजार कर दी है. उन्होंने कहा कि मिलावटखोरों और भूमाफिया पर नकेल कसने जैसे काम देखकर भाजपा में भय पैदा हो गया है. इस दौरान मंत्री सुखदेव पांसे के साथ कमिश्नर चंबल रेणु तिवारी, कलेक्टर प्रियंका दास आयुक्त नगर निगम के अलावा कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
Last Updated : Mar 7, 2020, 3:22 PM IST