मुरैना। प्रदेश के पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंसाना सोमवार को मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने 5 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से 12 से अधिक सीसी खरंजा, नाली और सड़क की आधारशिला रखी. इस अवसर पर महापौर अशोक अर्गल, नगर निगम कमिश्नर अमरसत्य गुप्ता सहित पार्षद, पार्टी पदाधिकारी, स्थीनीय निवासी और बड़ी संख्या में शहरी-ग्रामीणजन उपस्थित रहे. इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का विकास कार्य आज किसी से छिपा नहीं है. नेपरी, सिकरौदा और अटारघाट, पिनाहट, अटेर जैसे पुलों का निर्माण चल रहा है. साथ ही कई नदी पर अनेक स्थानों पर रपटों का निर्माण किया जा चुका है.
पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने कहा कि सभी कार्यों का नाम लेना संभव नहीं है, क्योंकि सभी नाम लिए तो शायद समय कम पड़ जाएगा. मंत्री ने कहा कि एक समय वो था जब मुरैना से श्योपुर जाने के लिए 7 से 8 घंटे लग जाते थे, लेकिन प्रदेश सरकार के विकास कार्यों से अब श्योपुर का सफर तीन से साढ़े तीन घंटे में पूरा हो जाता है.
हर घर नल-जल कनेक्शन
पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने कहा कि नगर निगम के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में करीबन 10 वार्ड लगे हुए हैं, इन वार्डों में सदैव निर्माण कार्य चल रहे हैं और आगे भी चलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उन्हें पीएचई विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें 25 करोड़ का पैकेज प्रदान किया गया है. हर घर में नल कनेक्शन, मजरों, टोला, टप्पो पर हैंडपम्प की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि विद्युत, पानी, सड़क, नाली की सुविधा प्रदेश सरकार की मंशा है.
कई निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
मंत्री ने कहा ने 6 लाख 90 हजार रुपए की लागत से विक्रम नगर रामवीर गुर्जर वाली गली में सीसी रोड और नाली निर्माण, 1 करोड़ रुपए की लागत से जसवंत सिंह गली, भूरा कंसाना वाली गली, शीतल गेस्ट हाउस से होकर कनेक्ट गली में सीसी रोड-नाली, 24 लाख 65 हजार रुपए की लागत से ग्राम निवी में शासकीय स्कूल में फद्दी का पुरा तक रोड, नाली का भूमिपूजन किया. मंत्री कंसाना 38 लाख 50 हजार रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 4 में सुंदरपुर मोहल्ले में सीसी रोड एवं नाली भूमिपूजन, 90 लाख 94 हजार रुपए की लागत से वार्ड 5 एबी रोड से मुंशी के बाग तक सड़क डामरीकरण के कार्य, 33 लाख 56 हजार रुपये की लागत से वार्ड 5 सिद्ध नगर में अमर सिंह सिकरवार की गली में सीसी रोड और नाली, 60 लाख रुपए की लागत से वार्ड 8 गबदा के पुरा वाली रोड पर आरसीसी और नाला निर्माण का भूमिपूजन किया.
ये भी पढ़े-विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही कांग्रेस: केंद्रीय मंत्री
29 लाख 37 हजार रुपए की लागत से वार्ड 47 में महाराजपुर रोड से शिव शक्ति कॉलेज तक, 27 लाख 34 हजार रुपए की लागत से महाराजपुर रोड कनेक्ट बांके बिहारी वाली गली तक, 43 लाख 34 हजार रुपए की लागत से प्रेम नगर में प्रेमगौड़ वाली गली, दिलीप वाली गली में सीसी निर्माण और नाली निर्माण, 18 लाख 83 हजार रुपए की लागत से महाराजपुर से कनेक्ट भारत यादव वाली गली में सीसी, नाली और 10 लाख 56 हजार रुपए की लागत से वार्ड 47 में ही इमानुअल मिशन स्कूल वाली गली में सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य का मंत्री कंसाना ने भूमिपूजन किया.
कार्यक्रम में महापौर अशोक अर्गल ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने विकास की झड़ी लगा दी है. नगर निगम के अंतर्गत अनेकों ऐसे कार्य किए गए हैं और निर्माणाधीन हैं. शहर में फ्लाई ओवर ब्रिज, चंबल काॅलोनी पार्क, गांव-गांव सड़क और प्रधानमंत्री आवास से लोगों को पक्का आवास मिला है, ये विकास किसी से छिपा नहीं है.