मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस शुद्धिकरण तो शुरू करे, मुरैना की जनता देगी जवाब: ऐदल सिंह कंषाना - कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का ट्वीट

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर PHE मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने पलटवार किया है.

PHE Minister Aindal Singh Kanshana
PHE मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना

By

Published : Aug 10, 2020, 6:22 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में उपचुनाव से से पहले कांग्रेसी नए-नए तरीकों से बीजेपी का विरोध कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस उन सभी विधानसभा सीटों के लिए एक शुद्धिकरण अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके तहत उन सभी चुनाव वाली विधानसभा क्षेत्रों में गंगा जल छिड़ककर पवित्र किया जाएगा. सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र कुशवाह ने बताया कि विधायकों ने पैसे लेकर लोकतंत्र की हत्या की है. वहीं इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया है कि विधानसभा की जगह विधायकों पर गंगाजल डालकर शुद्ध करने की जरूरत है.

PHE मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना
कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया है कि "शुद्धिकरण"राजनेताओं का भी आवश्यक है,"सूटकेस और लूटकेस"वाले राजनेताओं को अब जनता स्वयं घर बैठा देगी. वहीं लक्ष्मण सिंह द्वारा किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए PHE मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि जाने वालों में तो शुरू में लक्ष्मण सिंह भी थे, तो पहले वो शुद्ध होना शुरू करें. इसी के साथ ऐदल सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई भी मुद्दा नहीं बचा, इसलिए कुछ तो बात करेंगे. चाहे गंगाजल की हो या फिर चंबल के जल और पार्वती के जल की बात करेंगे.

ये भी पढ़ें-भादो सोमवार में निकली बाबा महाकाल की सवारी, भक्तों ने किए ऑनलाइन दर्शन

वहीं PHE मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस गंगाजल लेकर शुरू तो करे शुद्ध करना. जनता उनको खुद जवाब देगी. शुद्धीकरण करने की बात कहना मुरैना की जनता का अपमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details