मुरैना। मध्यप्रदेश में उपचुनाव से से पहले कांग्रेसी नए-नए तरीकों से बीजेपी का विरोध कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस उन सभी विधानसभा सीटों के लिए एक शुद्धिकरण अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके तहत उन सभी चुनाव वाली विधानसभा क्षेत्रों में गंगा जल छिड़ककर पवित्र किया जाएगा. सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र कुशवाह ने बताया कि विधायकों ने पैसे लेकर लोकतंत्र की हत्या की है. वहीं इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया है कि विधानसभा की जगह विधायकों पर गंगाजल डालकर शुद्ध करने की जरूरत है.
कांग्रेस शुद्धिकरण तो शुरू करे, मुरैना की जनता देगी जवाब: ऐदल सिंह कंषाना - कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह का ट्वीट
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर PHE मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने पलटवार किया है.
PHE मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना
ये भी पढ़ें-भादो सोमवार में निकली बाबा महाकाल की सवारी, भक्तों ने किए ऑनलाइन दर्शन
वहीं PHE मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस गंगाजल लेकर शुरू तो करे शुद्ध करना. जनता उनको खुद जवाब देगी. शुद्धीकरण करने की बात कहना मुरैना की जनता का अपमान है.