मुरैना। जिले में कोरोना कहर बरपा रहा है. इस बीच लोगों में सैम्पलिंग के लिए काफी देर तक इंतजार करने की नाराजगी देखी गई है. मामला जिले के जीवाजीगंज स्थित टाउन हॉल में बनाये गए सैम्पलिंग सेंटर का है, जहां पर कोरोना जांच का काम लगभग दो घंटे से अधिक देर तक ठप रहा. इस कारण वहां सैम्पलिंग कराने आये सीरियस मरीज सहित आम लोग भी काफी परेशान दिखें. उनमे से कुछ लोगों ने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ के दो लोग 11 बजे करीब वीआईपी लोगों के सैम्पल लेने के लिए चले गए. इसकी वजह से उन्हें सैम्पलिंग के लिए लगभग दो घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा.
कोरोना जांच के लिए घंटों तक इंतजार
बता दें कि सैम्पलिंग सेंटर टाउन हॉल में 2 घंटे से अधिक सैम्पलिंग का कार्य बंद रहा, जिसकी वजह से इसके लिए आये लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. कुम्हेरी गांव के रहने वाले रामबाबू शर्मा के पैर में फैक्चर होने की वजह से परिजन उन्हें ई-रिक्शा से मुरैना जिला अस्पताल लेकर आये. इस दौरान भर्ती करने से पहले डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच कराने के लिए कहा. इस पर जब उनके परिजन टाउन हॉल लेकर पहुंचे, तो वहां सैम्पलिंग करने वाला कोई नहीं था. उनको इसके लिए लगभग डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. इसी प्रकार एक दूसरे गांव की रहने वाली महिला रानू भी एम्बुलेंस में लेटकर कोरोना जांच कराने आई. सेंटर में स्टाफ न होने की वजह से सैम्पलिंग के लिए बीमार महिला को भी एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा. इनके अलावा छुट्टी से वापस आये 4 पुलिसकर्मी भी लाइन में खड़े दिखे.
एसपी, एएसपी के सैम्पल लेने गए थे स्वास्थ्यकर्मी