मुरैना। सबलगढ़ क्षेत्र के घाट पर कई लोग पानी में घिर गए.(People Trapped On Island In Chambal) ये सभी राजस्थान के करौली माता मंदिर के दर्शन करके वापस लौट रहे थे. यह लोग घाट पर पहुंचे और वहां से चंबल नदी में पैदल उस टापू पर पहुंच गए जहां से स्टीमर में चढ़ा जाता है. यह लोग टापू पर पहुंच गए तभी अचानक चंबल नदी का जल स्तर बढ़ गया जिससे वे चारों तरफ से पानी में घिर गए. देर रात रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
टापू पर फंसे लोग
जिले के सबलगढ़ इलाके की चंबल नदी के मडरायल घाट पर पानी बढ़ने से कई यात्री फंस गए(People Trapped On Island In Chambal) .ये लोग राजस्थान में करौली माता मंदिर से जात करके वापस अपने घर लौट रहे थे. ये सभी यात्री चंबल नदी के मडरायल घाट पर पहुंचे.उसके बाद वहां से चंबल नदी में पैदल उस टापू पर पहुंचे जहां से स्टीमर में चढ़ा जाता है.ये सभी यात्री टापू पर पहुंच गए. लेकिन स्टीमर बीच नदी में खराब हो गया. तभी अचानक चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया.जिससे वे चारों तरफ से पानी में घिर गए.लोगों ने तुरन्त टेंटरा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे प्रशासन ने फंसे यात्रियों को स्टीमर रिपेयर करवाकर सबलगढ़ के अटार घाट पर पहुंचाया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 50 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया(All Rescued).