मुरैना। सबलगढ़ में स्थानीय लोगों ने पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के काफिले का घेराव किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. मुरैना के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह सबलगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का लोकार्पण कर लौट रहे थे, इसी दौरान सुदामपुरी के पास उनके काफिले को घेराव किया गया. कलेक्टर प्रियंका दास के समझाने पर भी लोग नहीं माने.
पशुपालन मंत्री के काफिले का लोगों ने किया घेराव, जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग - convoy stopped of Lakhan Singh
सबलगढ़ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का लोकार्पण कर वापस मुरैना लौट रहे पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के काफिले का लोगों ने घेराव कर दिया.
पशुपालन मंत्री के काफिले का घेराव
लोगों की जिद थी कि मंत्री और अधिकारी काफिले के वाहनों से नीचे उतरकर समस्या सुनें. लोगों के गुस्से को देख कलेक्टर कार से नीचे उतरीं और लोगों को 24 घंटे के भीतर जल निकासी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने मंत्री के काफिले को आगे जाने दिया.