मुरैना। जनता कर्फ्यू के बावजूद आवश्यक सेवाएं देने वालों को धन्यवाद देने के लिए एक अनूठा माध्यम का उपयोग किया गया है. इसी कड़ी में मुरैना में भी शहरवासियों ने स्वास्थ्य कर्मी, सुरक्षाकर्मी और मीडियाकर्मियों को घरों से शंखनाद और थाली-ताली बजाकर धन्यवाद ज्ञापित किया.
शंखनाद कर दिया धन्यवाद, गली-गली में लोगों ने बजाई ताली-थाली - morena news
मुरैना में शाम 5 बजे लोगों ने अपने घरों की बालकनी, खिड़की और दरवाजे पर आकर शंखनाद और ताली-थाली बजाकर जनता कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाएं दे रहे कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
देशभर में जनता कर्फ्यू को जनता का समर्थन मिला. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए शाम 5 बजे के बाद आम नागरिकों से शंखनाद कर घंटी, ताली-थाली बजाकर धन्यवाद देने की अपील की थी. जिसके अनुसार जिले के हर गली-मोहल्ले में लोगों ने अति आवश्यक सेवाएं देने वाले कर्मियों को शंखनाद कर धन्यवाद दिया.
कहीं लोगों ने घर के दरवाजे पर आकर तो कहीं बालकनी में खड़े होकर थाली, घंटी, ढोल, ताली बजाकर और शंखनाद कर धन्यवाद ज्ञापित किया. यही नहीं कई लोगों ने बताया कि पहले जब भी महामारी और संक्रमण फैलते थे, तब देश में संक्रमण को भगाने के लिए और संक्रमण से लोगों को सावधान करने के लिए इस तरह के प्रयोग किए जाते थे और जो सफल भी हुआ करते थे.