मुरैना। विश्व भर में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के चलते हाहाकार मचा है, भारत में भी इस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. जिसका सबसे बुरा असर गरीबों और मजदूर तबके पर पड़ रहा है. ऐसा नहीं है कि सरकार इस तबके की मदद नहीं कर रही है. सरकार ने मजदूर और गरीब तबके के लिए मुफ्त में अनाज देने की घोषणा की है, लेकिन मुरैना में गुलपुरा गांव में नाथ समुदाय के 100 परिवारों के नसीब में शायद सरकारी मदद का सुख ही नहीं लिखा है.
मुरैना जिले में नाथ समुदाय का एक ऐसा गांव हैं, जहां राशन कार्ड के अभाव में लोगों को अनाज नहीं मिल रहा है क्योंकि मुसीबत में जिन रसूखदारों से ये परिवार उधार लेते थे, उनके पास इनक राशन कार्ड गिरवी रखा है, लेकिन इस संकट के दौरान भी वो राशन कार्ड नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते उनके सामने रोटी का संकट आ गया है, लॉकडाउन के चलते उन्हें कोई काम भी नहीं मिल रहा है, जिसके चलते उनको भूखो मरने की नौबत आ गई है.