मुरैना। लंबे इंतजार के बाद जिले में झमाझम बारिश शुरू हुई है. शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से लोगों को हाल बेहाल था. करीब आधे घंटे तक हुई जोरदार बारिश से नगर निगम की पोल खुलती नजर आ रही है, बारिश होने से शहर के सड़कों और गलियों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, सड़कों पर भरा पानी बना परेशानी - rain in morena
मुरैना जिले में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल चल रहा था, लेकिन शहर में आज अचानक हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं इस बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है.
मुरैना में हुई बारिश
मानसून की शुरुआत होने के बाद भी अंचल सहित जिले में पिछले कई दिनों से पानी नहीं होने गर्मी और उमस से लोग परेशान थे जिससे अब लोगों को राहत मिल गई है. वहीं थोड़ी देर की बारिश से ही शहर पानी से लबालब हो गया. मुख्य सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी भर गया. इससे नगर निगम की लापरवाही सामने आई है. जहां बारिश होते ही नदी नालों में भारी भर गया, जिसके कारण शहर की सड़कें दरिया में तब्दील हो गई.
Last Updated : Aug 14, 2020, 5:04 PM IST