मुरैना। शहर में लॉकडाउन के 31 दिनों बाद किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शर्त रखी गई थी. लेकिन ल़ॉकडाउन में ढील मिलते ही लोगों का हुजुम सड़कों पर उतर गया और प्रशासन के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ गईं. इस दौरान पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी लगातार लोगों से ऐसा न करने की अपील करते रहे, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.
छूट मिलते ही बाजार में जुटी लोगों की भीड़, प्रशासन ने दी समझाइश - बाजार में जुटी लोगो की भीड़
मुरैना शहर में किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन ल़ॉकडाउन में ढील मिलते ही लोगों का हुजुम सड़कों पर उतर गया और प्रशासन के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ गईं.
![छूट मिलते ही बाजार में जुटी लोगों की भीड़, प्रशासन ने दी समझाइश people gathered in the market as soon as they get a relaxation in lock down](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6946490-450-6946490-1587886690731.jpg)
दरअसल, जिले में रेड जोन वाले इलाकों को छोड़कर बाकी जगहों पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए सभी किराने की दुकान, मेडिकल व पैथोलॉजी को खोलने की छूट दी गई है. लेकिन छूट मिलने के पहले ही दिन बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसको देखते हुए एसडीएम, सीएसपी व टीआई पुलिस फोर्स के साथ बाजार का भ्रमण किया और भीड़ वाली जगह पर लोगों को हिदायत दी.
वहीं 31 दिन बाद लॉकडाउन में छूट मिलने से दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. इसी के साथ इनसे जुड़े मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा. हालांकि दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि दुकान में 2 से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए. इसके अलावा पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार बाजार का भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दे रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.