मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल में आई बाढ़ ने छीने आशियाने, खुले में रहने को मजबूर ग्रामीण

चंबल नदी में आई बाढ़ से 27 गांव के ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लोग  सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं, बाढ़ ग्रस्त ग्रामीण प्रशासन से मुआवजा राशि मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

चंबल में आई बाढ़ ने छीने आशियाने

By

Published : Sep 22, 2019, 11:26 PM IST

मुरैना। चंबल नदी में आई बाढ़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों के मकान खंडहर में तब्दील हो गये हैं. बाढ़ प्रभावित गांवों में चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ है, जिस वजह से लोग सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं.

चंबल में आई बाढ़ ने छीने आशियाने
प्रशासन बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, लोगों को सुरक्षित निकालने से लेकर भोजन की पूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है. वक्त के साथ चंबल नदी का पानी कम होने पर जब ग्रामीण अपने घरों पर वापस आए तो सब कुछ तहस-नहस हो चुका था. बाढ़ प्रभावित लोगों का कहना है कि चंबल नदी में आई बाढ़ से वे पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. बाढ़ में उनके घर के सामान के साथ खाने का अनाज भी बह गया है. ग्रामीण अब प्रशासन से मुआवजा राशि मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details