मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: अच्छी बारिश के लिए पूजा-पाठ में जुटे लोग, मेघों को मनाने के लिए हो रहे हैं टोटके - मुरैना बारिश न्यूज

कम वर्षा होने से आम जनता काफी परेशान है. लोग भगवान को मनाने में लग गए हैं. रूठे हुए मेघों को मनाने के लिए कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

People are engaged in worship for good rain in joura morena

By

Published : Aug 6, 2019, 9:47 AM IST

मुरैना। जिले सहित अंचल भर में इस साल कम बारिश हो रही है. ऐसे हालातों के कारण लोगों ने भगवान की शरण लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में रूठे हुए मेघों को मनाने के लिए जौरा में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

अच्छी बारिश के लिए पूजा-पाठ में जुटे लोग


अंचल में अच्छी बरसात की मन्नत के लिए कई तरह के टोटके भी किए जा रहे हैं. शहर के प्राचीन हनुमान मंदिर पर व्यापारी, युवाओं और श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अखंड जलाभिषेक शुरू किया है. वहीं अस्पताल रोड पर भी श्रद्धालुओं ने परमहंस बीड़ी वाले बाबा की समाधि पर अखंड राम धुन का आयोजन किया. श्रद्धालुओं का संकल्प है कि जब तक अच्छी बरसात नहीं होगी तब तक यह धार्मिक आयोजन चलते रहेंगे.
इस बार नगर सहित अंचल भर में नाम मात्र की वर्षा हुई है. अंचल में वर्षा के हालातों के कारण किसान एवं व्यापारी बेहद चिंतित हैं. इसीलिए नगर के श्रद्धालु एवं व्यापारियों द्वारा वर्षा की मन्नत के लिए धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि धार्मिक आयोजनों से आगामी दिनों में अच्छी बरसात अवश्य होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details