मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: जल्दी अमल में आएगी वन नेशन 1 कार्ड योजना. बिना आधार नंबर लिंक हुए नहीं मिलेगा पीडीएस राशन

केंद्र सरकार की वन नेशन 1 कार्ड योजना जल्दी अमल में आने वाली है. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सभी कार्ड धारकों के आधार कार्ड लिंक करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और अगले माह से मिलने वाला राशन अब आधार कार्ड लिंक ना होने पर हितग्राही को नहीं मिल सकेगा.

pds-ration-will-not-be-available-in-morena-without-aadhaar-number-linked
बिना आधार नम्बर लिंक हुए नहीं मिलेगा पीडीएस राशन

By

Published : Jul 23, 2020, 2:57 AM IST

मुरैना।केंद्र सरकार की वन नेशन 1 कार्ड योजना जल्दी अमल में आने वाली है. खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सभी कार्ड धारकों के आधार कार्ड लिंक करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और अगले माह से मिलने वाला राशन अब आधार कार्ड लिंक ना होने पर हितग्राही को नहीं मिल सकेगा. मुरैना जिले में वन नेशन 1 कार्ड के तहत 3 लाख 35 हजार कार्ड धारी हितग्राहियों के सभी सदस्यों के आधार कार्ड पोर्टल पर लिंक किए जाने हैं ताकि कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी पीडीएस दुकान से अपना राशन प्राप्त कर सके.

शत प्रतिशत बीपीएल एपीएल कार्ड धारकों के आधार कार्ड नंबर खाद्य विभाग के पोर्टल पर लिंक किया जाना है. मुरैना में 3 लाख 35 हजार से अधिक बीपीएल कॉर्ड हैं इन कार्डो में से 72 फीसदी कार्ड को आधार नम्बर से लिंक किया जा चुका है. शेष 28 फीसदी को इस माह के अंत तक लिंक करने के काम संबंधित कर्मचारियों को दिया गया है. जिनके कार्ड इस माह के अंत तक लिंक नहीं होंगे तो ऐसे हितग्राहियों को पीडीएस दुकान से अगस्त माह में वितरित होने वाला राशन नहीं मिलेगा यह आदेश शासन स्तर से जारी हुए हैं.

आपको बता दें कि बीपीएल एपीएल राशन कार्ड से आधार कार्ड नंबर लिंक होते ही फर्जी राशन कार्डों की जानकारी सामने आ जाएगी, साथ ही अपात्र हितग्राही भी अब राशन नहीं ले पाएंगे. अगर ऐसा होता है तो मुरैना जिले के 35000 बीपीएल राशन कार्ड धारी वंचित हितग्राही लाभान्वित हो सकेंगे.

वर्तमान में 3 लाख 35 हजार हितग्राहियों का राशन शासन स्तर से आवंटित होता है और उन्हीं की पर्ची जनरेट होकर पीडीएस दुकानों से राशन वितरित किया जाता है. लेकिन 35000 बीपीएल कार्ड धारक ऐसे हैं जिन की पर्ची पोर्टल पर अपडेट नहीं हो रही है परिणाम स्वरूप उन्हें पीडीएस दुकानों से राशन नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details